BSF Water Wing Recruitment 2024: BSF में 162 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
BSF Water Wing Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Water Wing भर्ती 2024 के तहत नोटिफिकेशन जारी करते हुए सब इंस्पेक्टर (एसआई), हेड कांस्टेबल और ड्राइवर पद पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 02 जून 2024 से 01 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते है । BSF जल विंग भर्ती 2024 की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन करने की अंतिम तिथि आदि की विस्तृत जानकारी आगे इस पोस्ट में उपलब्ध करा रहे है ।
BSF Water Wing Recruitment 2024 Important Dates
आयोजन | तिथि |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 02/06/2024 |
आवेदन करने की लास्ट डेट | 01/07/2024 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 01/07/2024 |
परीक्षा तिथि | जारी नही |
एडमिट कार्ड | परीक्षा से 15 दिन पहले |
BSF Water Wing Recruitment 2024 Age Limit (आयु सीमा)
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 उम्मीदवारों के आयु की गणना 01 जुलाई 2024 से की जाएगी। OBC वर्ग को 03 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 20 वर्ष |
अधिकतम आयु | 28 वर्ष |
BSF Water Wing Recruitment 2024 Fees (आवेदन शुल्क)
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है जिसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।
दरोगा (SI) पद के लिए | General / OBC / EWS :Rs. 247.20/- SC / ST / PH : Rs. 47.2/- All Female : Rs. 47.2/- |
सिपाही व अन्य पदों के लिए | General / OBC / EWS : Rs. 147.20/- SC / ST / PH : Rs. 47.2/- All Female : Rs. 47.2/- |
शैक्षिक योग्यता तथा पद का विवरण
आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए। जिसको प्रमाणित करने के लिए कोई एक मूल वैध प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा।
Post Name | Total Post | Eligibility | |||||||||
Sub Inspector SI Master | 07 | ➤ 10+2 Intermediate Passed ➤ Second Class Master Certificate in Water Transport Authority | |||||||||
Sub Inspector SI Engine Driver | 04 | ➤ 10+2 Intermediate Passed ➤ First Class Master Certificate in Water Transport Authority | |||||||||
Head Constable HC Master | 35 | ➤ High School Passed | |||||||||
Head Constable HC Engine Driver | 57 | ➤ High School Passed with 2nd Class Engine Driver Certificate. | |||||||||
Head Constable HC Workshop | 13 | ➤ 10th Passed ➤ ITI Diploma. | |||||||||
Constable Crew | 46 | ➤ 10th Passed ➤ 1 Year Experience in Operation of Boat Swimming in Deep Water. | |||||||||
Assistant Commandant (Water Wing) | 02 | ➤ Graduate in Marine Engineering |
BSF Water Wing Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का अंतिम फाइनल चयन निम्नलिखित चरणों को पूरा करने के बाद किया जायेगा –
● चरण 1: लिखित परीक्षा
● चरण 2: शारीरिक परीक्षण
● चरण 3: कौशल परीक्षण
● चरण 4: दस्तावेज़ सत्यापन
● चरण 5: अंतिम रूप से चयनित
BSF Water Wing Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें
बीएसएफ ने वाटर विंग ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया हम नीचे स्टेप बॉय स्टेप बता रहे है
- आवेदन करने से पहले BSF Water Wing Recruitment 2024 Notification अवश्य पढ़े।
- BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।
- यदि आपका रजिस्ट्रेशन पहले से है तो Login करे।
- और यदि आप BSF का पहली बार फॉर्म भर रहे है तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करे
- अब अपने नाम, जन्म तिथि मोबाइल नंबर तथा Gmail ID दर्ज करे।
- अब OTP वेरिफिकेशन करते हुए रजिस्ट्रेशन पूर्ण करे।
- इस पोस्ट के अंत में हमने ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक उपलब्ध करा दिया है।
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फार्म भरे
- सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद आप निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- अब इसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले
- तो इस प्रकार से BSF Water Wing Recruitment 2024 के लिए आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा।
यह भी देखे
BSF Water Wing Recruitment 2024 Important Links
APPLY ONLINE | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | BSF Official Website |
Home Page | Click Here |
अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल (FAQ)
BSF Water Wing Recruitment 2024 की भर्ती कब आयेगी?
बीएसएफ ने वाटर विंग ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है तथा 2 जून 2024 से ऑनलाइन फॉर्म भी शुरू हो चुके है।
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 निर्धारित है।
बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024 में कितने पद है?
BSF Water Wing Recruitment 2024 के अंतर्गत दरोगा, हेड कांस्टेबल तथा ड्राइवर के पदों सहित कुल 164 पदों पर भर्ती निकली गयी है।
BSF Water Wing Recruitment 2024 में फॉर्म भरने की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
BSF Water Wing Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।