Sarkari Jobs

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए अपरेंटिस के कुल 3000 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 17 Jun 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते है । इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन करने की अंतिम तिथि आदि की विस्तृत जानकारी आगे इस पोस्ट में उपलब्ध करा रहे है ।

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Important Dates

आयोजनतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू21/02/2024
आवेदन करने की लास्ट डेट17/06/2024
फीस जमा करने की अंतिम तिथि17/06/2024
परीक्षा तिथि23/06/2024
एडमिट कार्डजल्द सूचित किया जायेगा

Age Limit (आयु सीमा)

CBI Apprentice Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। आवेदक का जन्म 01/04/1996 से 31/03/2004 के बीच का होना चाहिए | आयोग द्वारा OBC वर्ग को 03 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष

Application Fees (आवेदन शुल्क)

CAPF Head Constable Recruitment 2024 में विभिन्न पदों के लिए कैटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा जिसकी सूचि नीचे उपलब्ध है ।

General / OBC & EWSRs. 800/-
SC / STRs. 600/-
All FemalesRs. 600/-
PH CandidateRs. 400/-
Payment ModeOnly Online

पद का विवरण

आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए। जिसको प्रमाणित करने के लिए कोई एक मूल वैध प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा।

Post NameVacancy
Apprentice3000

शैक्षिक योग्यता

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्था / बोर्ड से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का अंतिम फाइनल चयन निम्नलिखित चरणों को पूरा करने के बाद किया जायेगा –

● चरण 1: ऑनलाइन लिखित परीक्षा

● चरण 2: स्थानीय भाषा परीक्षण

● चरण 3: दस्तावेज़ सत्यापन

● चरण 4: मेडिकल

● चरण 5: साक्षात्कार

● चरण 6: अंतिम रूप से चयनित

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें

CBI Apprentice Recruitment 2024 के लिए सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया हम नीचे स्टेप बॉय स्टेप बता रहे है

  • आवेदन करने से पहले Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 Notification अवश्य पढ़े।
  • आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाये ।
  • अब यहाँ पर दिए गए  Student Registration वाले लिंक पर क्लिक करे|
  • Registration करने के बाद Login करे |
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे अपना नाम, ईमेल पता, संपर्क नंबर सही से भरे
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करे
  • तो इस प्रकार से CBI Apprentice Recruitment 2024 के लिए आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा।

यह भी देखे: –

CAPF Head Constable Recruitment 2024

पंचायक सहायक के 4821 पदों पर निकली भर्ती

बीएसएफ वाटर विंग भर्ती 2024

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में निकली भर्ती 8वीं पास करे आवेदन

रेलवे सफाई कर्मचारी भर्ती योग्यता 10वीं बिना परीक्षा चयन

Important Links

APPLY ONLINEClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteCentral Bank of India Official Website
Home PageClick Here

अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Central Bank of India में Apprentice 2024 की भर्ती कब आयेगी?

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है तथा इसके लिये 21 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू ही चुके है |

CBI Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

CBI Apprentice Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2024 निर्धारित है।

Central Bank of India Apprentice Bharti 2024 में कितने पद है?

Central Bank of India Recruitment 2024 के अंतर्गत Apprentice के कुल 3000 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।

Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 में फॉर्म भरने की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

CAPF Head Constable Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए । तथा उसकी जन्म तिथि 01/04/1996 से 31/03/2004 के बीच होनी चाहिए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button