Cotton Corporation of India Recruitment 2024 in Hindi
Cotton Corporation of India Recruitment 2024: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कनिष्ठ सहायक, लेखा और अन्य विभिन्न पद के कुल 214 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए | आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 12 Jun 2024 से 02 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते है । इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन करने की अंतिम तिथि आदि की विस्तृत जानकारी आगे इस पोस्ट में उपलब्ध करा रहे है ।
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 Important Dates
आयोजन | तिथि |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन शुरू | 12/06/2024 |
आवेदन करने की लास्ट डेट | 02/07/2024 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 02/07/2024 |
परीक्षा तिथि | जारी नही |
एडमिट कार्ड | जल्द सूचित किया जायेगा |
Age Limit (आयु सीमा)
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों के आयु की गणना 12 जून 2024 से की जाएगी। आयोग द्वारा OBC वर्ग को 03 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 32 वर्ष |
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 Application Fees (आवेदन शुल्क)
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 में विभिन्न पदों के लिए कैटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा जिसकी सूचि नीचे उपलब्ध है ।
General / OBC & EWS | Rs. 1500/- |
SC / ST | Rs. 500/- |
PH Candidate | Rs. 500/- |
Payment Mode | Only Online |
पद का विवरण
आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए। जिसको प्रमाणित करने के लिए कोई एक मूल वैध प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा।
Post Name | Vacany | Eligibility | |||
Junior Commercial Executive | 120 | ➤ B.Sc in Agriculture. | |||
Junior Assistant General | 20 | ➤ B.Sc in Agriculture. | |||
Junior Assistant Accounts | 40 | ➤ B.Com | |||
Junior Assistant Hindi Translator | 01 | ➤Graduation | |||
Assistant Manager Legal | 01 | ➤ LLB ➤ 1 Year Experience | |||
Assistant Manager Official Language | 01 | ➤ Post Graduate ➤ 1 Year Experience. | |||
Management Trainee | 11 | ➤ MBA in Agriculture . | |||
Management Trainee Accounts | 20 | ➤ Chartered Accountant |
शैक्षिक योग्यता
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्था / बोर्ड से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। सभी विभिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक निर्धारित है जिसकी जानकारी हमने ऊपर चार्ट में प्रदान की है | अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करे ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का अंतिम फाइनल चयन निम्नलिखित चरणों को पूरा करने के बाद किया जायेगा –
● चरण 1: लिखित परीक्षा
● चरण 2: मेरिट लिस्ट
● चरण 3: दस्तावेज़ सत्यापन
● चरण 4: चिकित्सा परीक्षण
● चरण 5: साक्षात्कार
● चरण 6: अंतिम रूप से चयनित
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 के लिए सभी उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया हम नीचे स्टेप बॉय स्टेप बता रहे है
- आवेदन करने से पहले Cotton Corporation of India Recruitment 2024 Notification अवश्य पढ़े।
- आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर जाये ।
- अब यहाँ पर दिए गए Registration वाले लिंक पर क्लिक करे|
- Registration फॉर्म को भर कर अपना पंजीकरण करे |
- Registration करने के बाद Login करे |
- फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे अपना नाम, ईमेल पता, संपर्क नंबर सही से भरे
- अब अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करे
- तो इस प्रकार से Cotton Corporation of India Recruitment 2024 के लिए आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाएगा।
यह भी देखे: –
CAPF Head Constable Recruitment 2024
पंचायक सहायक के 4821 पदों पर निकली भर्ती
Important Links
APPLY ONLINE | Click Here | Loging |
Download Notification | Click Here |
Official Website | COTCORP CCIL Official Website |
Home Page | Click Here |
अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल (FAQ)
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2024 कब आयेगी?
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है तथा इसके लिये 12 जून 2024 से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू ही चुके है |
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2024 निर्धारित है।
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 में कितने पद है?
Cotton Corporation of India Recruitment 2024 के अंतर्गत कानूनी सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ वाणिज्यिक कार्यकारी, कनिष्ठ सहायक लेखा तथा प्रबंधन के कुल 214 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है।
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।